मेरठ। इस समय चैत्र नवरात्र और माहे रमजान साथ-साथ चल रहे हैं। जिला कारागार में बंद निरुद्घ बंदी भी नवरात्र के व्रत और रोजा रख रहे हैं। जिसके चलते कारागार प्रशासन की ओर से नवरात्र का व्रत और रोजा रखने वाले बंदियों को फलाहार दिया जा रहा है।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि सोमवार को 633 पुरूष और 40 महिला बंदियों ने मां दुर्गा का व्रत रखा और 670 पुरूष व 38 महिला बंदियों ने रोजा रखा। जेल प्रशासन की ओर से हिंदू बंदियों को फलाहार और मुस्लिम बंदियों को खजूर व अन्य फलाहार दिया जा रहा है। इसी के साथ इन सभी बंदियों को नियमित रूप से पूजा-अर्चना और नमाज अता करने का समय भी दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि रमजान के इफ्तारी और सेहरी के दौरान साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाता है। वहीं नवरात्र में रसोई में बनाई जाने वाली सामग्री कहीं व्रतियों के खाने में ना मिले इसको भी ध्यान दिया जाता है। उन्होंने बताया कि रोजा रखने वालों और व्रत रखने वाले बंदियों का स्वास्थ्य चेकअप भी किया जाता है।