Friday, April 18, 2025

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री योगी ने भगवान गणेश की पूजा की,लड्डू काटकर भक्तों में वितरित किया

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन पर मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा विश्वनाथ धाम में विशेष पूजन के बाद धाम के यज्ञ कुंड परिसर में प्रधानमंत्री के दीर्घ जीवन के लिए विशेष हवन कर ज्ञानवापी कूप के समीप स्थित निकुंभ विनायक का दर्शन पूजन किया।

 

इसके बाद उन्होंने 74 किलो का विशाल लड्डू काटकर भक्तों में वितरित किया। मंदिर से मुख्यमंत्री कबीरचौरा स्थित मंडलीय शिवप्रसाद गुप्त अस्पताल पहुंचे। यहां भारतीय जनता युवा मोर्चा और महानगर भाजपा की तरफ से आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ कर रक्तदान करने वाले कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात की और उनमें फल वितरण कर मिल रही चिकित्सकीय सुविधाओं का हाल जाना।

 

मुख्यमंत्री ने वृद्ध महिला मरीजों से खासतौर पर बातचीत की। यहां से मुख्यमंत्री सर्किट हाउस पहुंचे। कुछ देर के बाद पुन: सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने नगर निगम के क्यूआर कोड से कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह भी पढ़ें :  मुजफ्फरनगर में लालच में अंधा देवर बना हत्यारा, भाभी की गला घोंटकर हत्या कर शव को बोरी में भर नहर में फेंका
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय