बलिया। पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को गाजीपुर जिले के उनके पैतृक निवास युसूफपुर मोहम्मदाबाद के करीब कालीबाग स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। मुख्तार अंसारी के जनाजे में भारी संख्या में लोग शामिल हुए।
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद कृष्णानंद राय हत्याकांड में शहीद हुए बॉडीगार्ड के परिजनों ने कहा आज बहुत बड़ी खुशी मिली है।
बॉडीगार्ड निर्णय नारायण उपाध्याय की पत्नी अनिता उपाध्याय ने रोते हुए कहा कि ये बहुत पहले हो जाना चाहिए था। यह बहुत देर से हुआ। भगवान ने बहुत देर से किया, लेकिन बहुत अच्छा काम हुआ है।
उन्होंने कहा, “मुझे तो न्याय मिल गया। लेकिन उनके जो बच्चे हैं, उनका भी इसी तरह का हाल होगा, तब जाकर और सही न्याय मिलेगा।”
अनिता उपाध्याय ने रोते हुए कहा कि कृष्णानंद राय के साथ मेरे पति निर्णय नारायण उपाध्याय गाजीपुर के मुहम्मदाबाद में क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करने गए थे, तभी उनको गोलियां मारी गई। जिसमें उनके पति और कृष्णानंद राय की मौत हो गई थी।