मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौवंश की रक्षा के लिए लगातार प्रयासरत हैं, ऐसे में भी प्रदेश में गौकशी रुकने का नाम नहीं ले रही है।
मुजफ्फरनगर में भी ऐसा एक मामला सामने आया है,जहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गौकशी होते हुए पकड़ ली है, गौकशो ने प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री का संरक्षण मिलने का भी दावा करते हुए बजरंग दल कार्यकर्ताओं को लहूलुहान भी कर दिया।
मुज़फ्फरनगर में निर्माणाधीन पुलिया बनी हादसों का कारण, पेड़ से जा टकराई कार, एक की मौत, दो गंभीर
मामला थाना चरथावल के ग्राम बधाई कलां से जुड़ा हुआ है। बधाई कला गांव में धर्मेंद्र प्रधान की गौशाला है, बजरंग दल कार्यकर्ताओं के अनुसार उन्हें वहां गौकशी की सूचना मिली थी, जिस पर उनके कार्यकर्ता पंकज दीप, अभिषेक पाल, ऋषि पाल, आदित्य पाल, शुभम पाल आदि मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा की वह सरेआम गौकशी की जा रही थी, जिसकी उन्होंने वीडियो बना ली ।
संजीव बालियान बोले- तहसील-थानों में व्याप्त है भ्रष्टाचार, इसके खिलाफ उठानी पड़ेगी आवाज !
बजरंग दल कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जैसे ही उन्हें वीडियो बनाते देखा तो गौशाला के लोगों ने उनकी पकड़कर पिटाई करनी शुरू कर दी, और उनका मोबाइल भी तोड़ दिया। उनका कहना है कि वह खुलेआम यह कह रहे थे कि यह गौकशी उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार के संरक्षण में की जा रही है और उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
बजरंग दल नेताओं के मुताबिक गौशाला चलाने वालों ने उनके कार्यकर्ताओं को बुरी तरह पीट कर घायल कर दिया जिसके बाद उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराकर उनका उपचार कराया गया।
बजरंग दल के अध्यक्ष ललित माहेश्वरी ने बताया कि इस संबंध में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार के पीए विनय मित्तल का कहना है कि उनका गौशाला संचालकों से कोई मतलब नहीं है और मंत्री को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
थाना चरथावल के थाना प्रभारी जजबीर सिंह ने बताया कि बजरंग दल कार्यकर्ताओं का मेडिकल करा दिया गया है। लेकिन अभी तक कोई तहरीर नही आई है। तहरीर आने पर विविध कार्यवाही की जाएगी।