Saturday, April 19, 2025

मेरठ में महाशिवरात्रि के मौके पर कड़ी की गई औघड़नाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था

मेरठ। महाशिवरात्रि के मौके पर औघड़नाथ मंदिर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। भगवान औघड़नाथ का जलाभिषेक कड़ी सुरक्षा में होगा। मंदिर में एटीएस, आरएएफ और पीएसी की तैनाती की जा रही है तो दूसरी ओर तीन सीओ और दस इंस्पेक्टर की ड्यूटी भी लगाई गई है।

सीसीटीवी से मंदिर और आसपास आने वाले लोगों की निगरानी रखी जाएगी। वहीं इंटेलीजेंस की टीम भी अलर्ट कर दी गई है। औघड़नाथ मंदिर पर ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी।

बता दें कि 18 फरवरी शनिवार को महाशिवरात्रि है। कांवड़ियों के साथ ही अन्य श्रद्धालु भी सुबह से ही जलाभिषेक करने के लिए पहुंचने लगते हैं। एसपी सिटी पीयूष ने बताया कि मंदिर से दो सौ मीटर की दूरी पर हर तरफ बैरिकेडिंग कर दी जाएगी। उससे आगे सिर्फ पैदल ही जा सकेंगे।

सुरक्षा के लिहाज से दो कपंनी पीएसी, एक कंपनी आरएएफ के साथ ही, तीन सीओ, 10 इंस्पेक्टर, चार थाना प्रभारी, 25 दारोगा, 150 पुरुष सिपाही, 50 महिला सिपाही के साथ ही सादे कपड़ों में भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को लगाया गया है।

सुबह चार बजे से ड्यूटी शुरू हो जाएगी, जो रात में मंदिर के बंद होने तक दो शिफ्ट में चलेगी। एटीएस की टीम भी आएगी।

यह भी पढ़ें :  मेरठ में पत्नी ने प्रेमी संग रचा सांप वाला मर्डर प्लान! गला दबाकर मार डाला, शव के नीचे छोड़ा ज़िंदा सांप! पोस्टमार्टम ने खोली पूरी साजिश!
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय