Wednesday, April 16, 2025

चंडीगढ़ में खुदाई के दौरान गड्ढे में गिरने से एक मजदूर की मौत, दो अन्य सुरक्षित निकाले गए

चंडीगढ़। चंडीगढ़ के पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में कुरुक्षेत्र हॉस्टल के सामने सोमवार को देर शाम एक बड़ा हादसा हुआ। जहां खुदाई के दौरान तीन मजदूर गड्ढे में गिर गए। इस हादसे में दो मजदूर तो सुरक्षित बाहर निकल आए, लेकिन एक मजदूर की मौत हो गई। मजदूर वीरपाल सिंह ने बताया कि पानी की लाइन डाली जा रही थी, तभी अचानक मिट्टी खिसकने के कारण तीनों मजदूर गड्ढे में गिर गए।

ये मजदूर पश्चिम के बंगाल के रहने वाले बताये जा रहे हैं। तीनों मजदूरों की पहचान अकालू, कालू और शिवनाथ के रूप में हुई। हादसे के बाद तीन में से दो मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकल लिया गया। लेकिन, अकालू नामक मजदूर की मौत गई। सूचना मिलने के बाद मौके फॉरेंसिक और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इससे पहले, सोमवार सुबह करीब 7 बजे चंडीगढ़ सेक्टर-17 में डीसी ऑफिस के पास स्थित महफिल होटल की बिल्डिंग गिर गई थी। यह बिल्डिंग काफी समय से खाली थी। करीब एक सप्ताह पहले इस बिल्डिंग के पिलर्स में दरारें आ गई थीं। यह बिल्डिंग 1970 में बनी थी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि जब यह बिल्डिंग गिरी तो ऐसा लगा जैसे कोई कोई ब्लास्ट हुआ हो। कुछ समय के लिए इलाके में दहशत फैल गई। बिल्डिंग में पूर्व केंद्रीय मंत्री का होटल चलता था। बीते दिनों यहां कंस्ट्रक्शन चल रहा था, इसी दौरान पिलर्स में दरारें आ गई थी और फिर बिल्डिंग को सील कर दिया गया था। डीसी निशांत यादव के अनुसार, 10 दिन पहले बिल्डिंग में दरारें आई थीं। इसके बाद इसे खाली करा दिया गया था। इसकी पूरी जांच कराई जाएगी। इस बिल्डिंग के अगल-बगल की बिल्डिंगों को खाली करवा लिया है। अब उनका स्ट्रक्चरल ऑडिट कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें :  केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने "इवाना बाय जिंदल" का किया उद्घाटन
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय