Monday, March 10, 2025

शामली में टोल प्लाजा पर दबंगों के तांडव की वायरल वीडियो, दिव्यांग मैनेजर सहित चार लोगों को लाठी डंडों से मारपीट कर किया घायल

शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में मेरठ -करनाल हाईवे स्थित टोल प्लाजा पर दबंग का कहर देखने को मिला है। जहाँ मामूली कहासुनी के चलते एक स्थानीय ट्रक चालक ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लाठी डंडों से लैस होकर दिव्यांग टोल मैनेजर सहित चार लोगों को मारपीट कर लहु लुहान कर दिया। जब इतने पर भी दबंग का मन नहीं भरा तो उन्होंने टोल प्लाजा पर जमकर तोड़फोड़ की और इस दौरान टोल भी आधे घंटे तक फ्री चलता रहा।

 

लखनऊ में गलियों में चल रही तलाश, बिना नक्शा पास 80 भवनों पर चलेगा बुलडोजर, नोटिस हुए जारी

 

जहाँ उक्त मामले की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें दबंग हाथों में लाठी डंडे व सरिया लिए बेवकूफ होकर मारपीट करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद दबंग टोल कर्मियों को शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल टोल कर्मियों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया और पीड़ितों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

राकेश टिकैत, विधायक योगेश धामा समेत 16 प्रदर्शनकारियों को एमएलए-एमपी अदालत से मिली जमानत

आपको बता दें पूरा मामला झिंझाना थाना क्षेत्र के मेरठ- करनाल मार्ग स्थित गांव पटनी परतापुर के टोल प्लाजा का है। जहाँ दबंगों द्वारा दिनदहाड़े टोल कर्मियों से मारपीट व टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ किए जाने की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जहां वायरल वीडियो में दो युवक बेल्टो से एक ट्रक चालक को बुरी तरह पीटते दिखाई दे रहे हैं। जिसका बचाओ भी एक व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा वायरल वीडियो में हाथों में लाठी डंडे लिए कई युवक इधर से उधर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं और टोल प्लाजा की बिल्डिंग में जाते हुए भी नजर आ रहे हैं।

 

मुज़फ्फरनगर की गाँधी कॉलोनी में कपडा व्यापारी ने सरवट फाटक पर ट्रेन से कटकर की आत्महत्या

 

वही टोल प्लाजा के दिव्यांग मैनेजर के मुताबिक गत दिवस टोल प्लाजा पर लाइन नंबर चार में एक ट्रक आया। जहाँ ट्रक चालक ने अपने से आगे खड़े हुए ट्रक ड्राइवर अंकित निवासी मूलेड़ा जिला मेरठ से आगे न जाने पर उसके साथ पीछे खड़े ट्रक चालक सावेज निवासी गांव केरटू ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ट्रक चालक अंकित के साथ मारपीट शुरू कर दी और उसे बुरी तरह घायल कर दिया। जब मामला बढ़ता देख टोल कर्मियों के द्वारा बीच बचाव किया गया था। उनके साथ भी दबंगों द्वारा गाली – गलौज करते हुए धमकी दी गई। कि हम तुम्हें टोल चलाना सिखाएंगे। यह कहते हुए दबंगों ने टोल का बेरियर तोड़ते हुए अपना ट्रक बिना टोल दिए निकाल लिया। टोल कर्मियों द्वारा जब इसका विरोध किया गया, तो दबंग ट्रक चालक सावेज ने अपने गांव से अपने अन्य साथियों को भी वहां बुला लिया। जो सभी हाथों में लाठी डंडे व लोहे की रोड लेकर टोल प्लाजा पर पहुंचे और आते ही घायल ट्रक ड्राइवर अंकित सहित टोल प्लाजा कर्मियों पर जमकर लाठी डंडे बरसाए। जिसमें दिव्यांग मैनेजर का सिर फटने से वह लहु लुहान हो गया। साथ ही अन्य टोल कर्मी व ट्रक ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

जब दबंग का मन इतने पर भी नहीं भरा तो उन्होंने टोल प्लाजा पर जमकर तोड़फोड़ करते हुए आतंक का माहौल बना दिया। जिसके चलते करीब आधे घंटे तक टोल भी फ्री चलता रहा। दबंग के जाने के बाद टोल कर्मियों ने मामले की सूचना पुलिस को दीं। जहाँ टोल प्लाजा पर दबंग द्वारा तांडव मचाने की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और पुलिस आनन -फानन में मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल प्रभाव से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहा चिकित्सकों द्वारा सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है। इसके अलावा पुलिस ने टोल प्लाजा दिव्यांग मैनेजर की तहरीर पर तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज कर दबंग की तलाश शुरू कर दी है।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय