नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि नये आपराधिक कानून में डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं।
मांडविया ने प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि देश में चिकित्सक को भगवान के रूप में माना जाता है। हमारे देश की यह यह रीति-नीति रही है। डॉक्टरों पर कई बार आरोप लगा दिए जाते हैं। मरीजों की मृत्यु होने पर लोग चिकित्सकों को दोषी ठहराते हैं। उन्होंने कहा , “हमने कोरोना के समय चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए कानूनी प्रावधान किए थे। अब नए आपराधिक कानून में चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रावधान किया गया है।”
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आज के दिन में जो प्रावधान किए गए हैं उनसे चिकित्सकों को सुरक्षा मिलेगी। डॉक्टरों के ख़िलाफ़ हिंसा करने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जायेगी।
कांग्रेस के शशि थरूर के चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए अलग कानून बनाने की मांग पर विचार करने का आग्रह करने के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने यह टिप्पणी की।