Friday, May 9, 2025

शामली में अज्ञात चोरों ने ट्रांसफार्मर से तेल व कीमती उपकरण किए चोरी, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में चोरों का आतंक हमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा एक ट्रांसफार्मर से तेल व कीमती सामान पर हाथ साफ किया गया है। इसका पता ग्रामीणों को सुबह उसे वक्त चला जब वे अपने खेतों में कार्य करने के लिए जा रहे थे। ग्रामीणों के मुताबिक गांव में दिन रात चल रहे मिट्टी खनन से होने वाले शोर के कारण घटना का पता नहीं चल पाया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

 

राकेश टिकैत, विधायक योगेश धामा समेत 16 प्रदर्शनकारियों को एमएलए-एमपी अदालत से मिली जमानत

आपको बता दें पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव झाल सुल्फा मार्ग स्थित मंदिर के पास का है। जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने उक्त मार्ग पर रखें एक ट्रांसफार्मर से रेलवे अन्य ट्रांसफॉमर के उपकरण चोरी कर लिए। ग्रामीणों को घटना का पता उसे वक्त चला जब वे सुबह खेतों पर अपना कार्य करने के लिए जा रहे थे। जहाँ ट्रांसफार्मर पर चोरी की वारदात हुई देख ग्रामीणों की पैरों तले की जमीन खिसक गई और मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

 

मुज़फ्फरनगर की गाँधी कॉलोनी में कपडा व्यापारी ने सरवट फाटक पर ट्रेन से कटकर की आत्महत्या

 

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में रात में मिट्टी खनन का खेतों में कार्य चल रहा है। जिससे होने वाले शोर के कारण रात में ट्रांसफार्मर पर चोरी की वारदात होने का पता नहीं चल पाया। वहीं पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय