सहारनपुर (चिलकाना)। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से एक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सहारनपुर जनपद के मोहल्ला खाताखेड़ी निवासी आमिर पुत्र सलीम अपने दोस्त के साथ चिलकाना से बाइक पर सवार होकर सहारनपुर जा रहा था।
वर्तमान स्थिति में अर्थव्यवस्था बढ़ाने के लिए समान अवसर जरूरी : राहुल
गांव पटनी में गैस एजेंसी के पास किसी अज्ञात वाहन ने उक्त बाइक सवारों को टक्कर मार दी। वाहन की टक्कर से दोनों युवक सड़क पर गिर गए। सड़क पर गिरने के कारण आमिर के सिर में गंभीर चोट लग गई।
आरबीआई की एमपीसी बैठक 4 दिसंबर से, रेपो रेट में बदलाव की संभावना कम
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलवाकर दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया। जहां आमिर (26) की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि उसका दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। पुलिस ने बताया कि मृतक परिवार की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है।