नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि विपक्ष को ईडी का धन्यवाद अदा करना चाहिए कि जो देश का मतदाता नहीं कर सका, वह ईडी ने कर दिया है।
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी एकता पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश का मतदाता जो काम नहीं कर सका उसे ईडी ने कर दिया और ईडी के कारण आज पूरा विपक्ष एकजुट हो गया है।
कांग्रेस के भारी हंगामे के बीच प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि 2004 से लेकर 2014 तक कांग्रेस के राज में देश बर्बाद हो गया था, देश आर्थिक रूप से घोटालों में गिरा हुआ था ,आज देश तरक्की कर रहा है और विश्व में भारत की बात का सम्मान हो रहा है।
प्रधानमंत्री ने दुष्यंत कुमार की कविता सुनाते हुए कहा कि तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं है कमाल यह है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष यह भी तय नहीं कर पा रहा है कि वह क्या कहना चाहता है, एक तरफ तो कहते हैं कि देश कमजोर हुआ है और दूसरी ओर कहते हैं कि देश दूसरे देशों को धमकाकर फैसले करा रहा है।
मोदी ने कहा कि देश को मोदी पर भरोसा अखबार की सुर्खियों से नहीं हुआ है ,टीवी पर चमकते चेहरों से नहीं हुआ है पूरा जीवन देश के लिए खफा दिया है ,जिसकी वजह से देश को भरोसा हुआ है.
मोदी के इतना कहते ही भारतीय जनता पार्टी सांसदों ने मोदी मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए।
मोदी ने कहा कि देश में 80 करोड़ से ज्यादा लोग जिन्हें फ्री राशन दिया जा रहा है वह विपक्ष के आरोपों पर यकीन नहीं करेंगे उन्होंने कहा कि जिस किसान के खाते में सालभर किसान सम्मान निधि भेजी जा रही है वह भी विपक्ष की गालियों पर विश्वास नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि जो कल झुग्गी झोपड़ियों में निवास करता था ऐसे 3 करोड लोगों को मकान दिए गए हैं ,वह आपकी गालियों पर यकीन नहीं करेंगे ,जिन्हें मुफ्त गैस का कनेक्शन दिया गया है वह भी आपके झूठ को कैसे स्वीकार करेंगे ,11 करोड़ बहनों को शौचालय मिला है वह भी आपके झूठ को स्वीकार नहीं करेंगे।
पीएम ने कहा कि हमारी सरकार कुछ बातों के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि देश में वो सुधार नहीं आया जो संविधान निर्माताओं ने संविधान की रचना करते समय सोचा था, 2014 के बाद देश में जन कल्याण योजनाओं का विस्तार हुआ है, गरीब बस्तियों में पहली बार बिजली पहुंची है, पानी पहुंचा है ,4 जी पहुंचा है, वंचितों के परिवार को बहुत सुविधाएं मिली है।
उन्होंने कहा कि देश में मध्यम वर्ग को पूरी तरह नकार दिया गया था उसकी तरफ देखा नहीं गया था लेकिन हमारी सरकार ने मध्यम वर्ग की ईमानदारी को पहचाना है ,आज हमारे देश का मध्यमवर्ग देश को नई ऊंचाई की ओर ले जा रहा है। हमारी सरकार ने मध्यमवर्ग को बहुत लाभ दिया है, 2014 से पहले जो मोबाइल डाटा ₹250 प्रति जीबी था आज वह केवल ₹10 है। उन्होंने कहा कि देश में एक आदमी औसत 20 जीबी का उपयोग करता है इस तरह उसके प्रति माह ₹5000 बच रहे हैं।