Friday, April 18, 2025

संसद की सुरक्षा में चूक पर नीलम के परिजनों को एफआईआर की प्रति देने के आदेश को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने संसद की सुरक्षा में चूक मामले की एफआईआर की प्रति आरोपित नीलम के परिजनों को देने के पटियाला हाउस कोर्ट के आदेश को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी है। दिल्ली पुलिस ने आज कार्यकारी चीफ जस्टिस मनमोहन की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष मेंशन किया। हाई कोर्ट ने आज दोपहर बाद सुनवाई करने का आदेश दिया। 21 दिसंबर को पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को संसद की सुरक्षा में चूक के मामले की आरोपित नीलम के परिजनों को एफआईआर की प्रति 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराने का आदेश दिया था।

पटियाला हाउस कोर्ट ने कहा था कि जब तक आरोपित पुलिस हिरासत में है वे कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। कोर्ट ने नीलम को परिजनों और वकील से हर दूसरे दिन 15 मिनट के लिए मुलाकात की भी अनुमति दी थी। मुलाकात के दौरान जांच अधिकारी मौजूद रहेंगे लेकिन बात न सुनाई देने की उचित दूरी पर रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि नीलम को 13 दिसंबर को चार आरोपितों के साथ गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने इन सभी को 14 दिसंबर को पुलिस हिरासत में भेजा था। आज कोर्ट ने नीलम समेत चारों की पुलिस हिरासत 15 दिन और बढ़ा दी है। दिल्ली पुलिस ने इन आरोपितों के खिलाफ यूएपीए के तहत एफआईआर दर्ज किया है। 13 दिसंबर को लोकसभा की दर्शक दीर्घा से दो आरोपित सदन में कूदे थे।

यह भी पढ़ें :  अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस की भारत यात्रा द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा का अवसर : विदेश मंत्रालय
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय