मुजफ्फरनगर। जिले की सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पहुंचकर फरियादियों की समस्याएं सुन अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, एसएसपी संजीव सुमन सहित सभी आला अधिकारी गण मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम के दौरान जब मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने ज्ञानव्यापी मामले पर कहा कि न्यायालय अपना काम कर रहा है व न्यायालय को अपना काम करना भी चाहिए एवं न्यायालय स्वयं चाहती है इन विषयों का निस्तारण जल्दी हो। उसी संबंध में ज्ञानव्यापी सर्वे शुरू हुआ है और हम उसका स्वागत करते हैं एवं सबको उसका सहयोग करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि एएसआई को सर्वे का निर्देश दिया गया है तो एएसआई उसकी जांच करके हाई कोर्ट को रिपोर्ट सौंपेगा व हाई कोर्ट निर्णय करेगा, शासन अपनी कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सभी विषयों पर बहुत गंभीर है एवं जो दोषी है उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है और ऐसे किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही कानून जो हाथ में लेगा उनके खिलाफ सरकार ससख्त कार्रवाई कर रही है और प्रभाव दिख रहा है।