Thursday, April 24, 2025

ओवैसी का तेजस्वी पर तंज, कहा- दूल्हे भाई के बगैर जिंदा नहीं रह सकते

किशनगंज। किशनगंज लोकसभा सीट पर प्रचार अभियान जोरों पर है। 67 फीसद मुस्लिम बहुल आबादी वाले किशनगंज पहुंचे एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को जिले के अलग अलग प्रखंडों में अख्तरुल ईमान के समर्थन में जनसभा की। इस दौरान ओवैसी के निशाने पर प्रधानमंत्री के साथ साथ तेजस्वी यादव भी रहे। ओवैसी ने बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर प्रधानमंत्री पर जोरदार हमला किया।

 

 

[irp cats=”24”]

उन्होंने कहा कि सीएए और एनआरसी लागू कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुसलमानों को नागरिकता से महरूम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी सीमांचल की जनता को घुसपैठिए बोल कर तौहीन कर रहे हैं।

 

उन्होंने कहा कि दस साल वो लोग क्या सो रहे थे। हमेशा वो घुसपैठिया करार देते रहते हैं।

 

वहीं उन्होंने पत्रकारों द्वारा तेजस्वी यादव को लेकर पूछे गए सवाल पर तंज कसते हुए कहा कि दूल्हा भाई के बगैर जिंदा नहीं रह सकता। ओवैसी मर्यादा भूल गए और खुद को तेजस्वी यादव का जीजा करार दे दिया।

 

यही नहीं, ओवैसी ने अपनी सभाओं में मुस्लिम मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए विवादित बाबरी मस्जिद के साथ साथ बिल्किस बानो तक का जिक्र किया और केंद्र सरकार को जालिमों की सरकार बताया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय