नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच देश के तीन प्रमुख क्षेत्रों—पंजाब, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर—में पूरी तरह ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, पंजाब के फिरोजपुर, राजस्थान के जैसलमेर और जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एहतियातन बिजली आपूर्ति रोकी गई है और सभी क्षेत्रों में रात के समय लाइट्स बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, श्रीनगर में ब्लैकआउट के दौरान भारतीय वायु रक्षा बलों ने पाकिस्तान की ओर से भेजे गए संदिग्ध ड्रोन को इंटरसेप्ट किया, जिसके बाद जोरदार धमाके की आवाजें सुनी गईं। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
वायु रक्षा इकाइयों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और सभी संवेदनशील क्षेत्रों में हवाई निगरानी बढ़ा दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां इसे पाकिस्तान की ओर से की जा रही संभावित एयर स्पाई गतिविधियों से जोड़कर देख रही हैं।
दूसरी ओर, सेना का बड़ा बयान सामने आया है। भारतीय सेना ने स्पष्ट किया है कि श्रीनगर में किसी भी प्रकार का धमाका नहीं हुआ है।
सेना के मुताबिक, LoC (लाइन ऑफ कंट्रोल) पर भी फिलहाल कोई गोलीबारी नहीं चल रही है।
सेना ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करने की अपील की है।