Sunday, June 16, 2024

श्रीदिगंबर जैन मंदिर से निकाली गई पालकी यात्रा का सभासद विकल्प जैन के आवास पर किया भव्य स्वागत

मुजफ्फरनगर। श्री दिगम्बर जैन मंदिर मुनिम कॉलोनी नई मंडी के तत्वावधान में महावीर जयंती के उपलक्ष्य में पालकी यात्रा निकाली गई । नई मण्डी मुनिम कॉलोनी दिगम्बर जैन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुभाष जैन फ़ोटो स्टैट वाले व महामंत्री जितेन्दर जैन टोनी के नेतृत्व में भगवान महावीर स्वामी की पालकी यात्रा में पूरे विधि विधान के साथ भगवान महावीर स्वामी के समक्ष पूजा अर्चना कराई गई । यात्रा जैन मंदिर से प्रारम्भ होकर मण्डी छेत्र की विभिन्न गलियों से होते हुए सभी जैन समाज के घरों पर पहुँची।

मण्डी में जैन समाज के साथ साथ सर्व समाज के लोगों ने भगवान महावीर स्वामी के जयकारों के साथ भगवान जी की आरती की । सभासद विकल्प जैन के आवास पर भी पालकी यात्रा में परिवार सहित भगवान जी की आरती की गई जिसमें अपार भीड़ ने भाग लिया ।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

वहाँ पर पटेल नगर रामलीला के प्रधान अनिल ऐरन , धर्मेंदर नीतू , नितिन जैन , मालती, अनुराधा , मेघा अमित जैन , विमल जैन अनन्यआ जैन उपस्थित रहे ।सभासद विकल्प जैन व उनकी धर्मपत्नी सीमा जैन ने ये सुआवसर परदान करने के लिए मंदिर समिति के समस्त पदाधिकारियों का ह्रदय से आभार व्यक्त किया । पालकी यात्रा में मुख्यतः मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन , संरक्षक अशोक जैन बैंक वाले , पूर्व अध्यक्ष प्रमोद जैन केमिकल वाले , विभोर जैन , राहुल जैन मंसूरपुर वाले , सुकुमाल जैन , प्रेम चंद जैन , अनिल जैन विनोद जैन कुटेसरा वाले , सुबोध जैन , विपिन जैन विकास जैन वीतराग एजेन्सी , डिम्पल जैन , अपर्णा जैन, साधना जैन , रोहनी जैन अनिता जैन , त्रिशला जैन , सुनीता जैन आदि भारी संख्या में जैन समाज के लोग जयकारे लगाते हुए उपस्थित रहे ।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय