Wednesday, April 16, 2025

फिर विवादों में फंसे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत दर्ज

नोएडा। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती नूतन ठाकुर ने बाबा बागेश्वर धाम सरकार (धीरेंद्र शास्त्री) के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग से शिकायत की है। उन्होंने कहा है कि धीरेंद्र शास्त्री ने ग्रेटर नोएडा में भागवत कथा के दौरान महिलाओं के लिए अपशब्द कहे, जिसकी वजह से भारत की महिलाएं अपने आप को लज्जित और अपमानित महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बाबा के बयान के बाद से सोशल मीडिया पर मीम बनाकर महिलाओं के लिए तमाम प्रकार की अभद्र टिप्पणियां की जा रही है।
उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री ने ग्रेटर नोएडा में अपनी कथा के दौरान यह कहा कि जिन महिलाओं की मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र नहीं है उनके बारे में हम समझते हैं कि यह प्लाट अभी खाली है। एक महिला की तुलना प्लाट से किया जाना और महिलाओं के संबंध में इस प्रकार की अमर्यादित टिप्पणी किया जाना स्पष्टतया अत्यंत अनुचित है। साथ ही यह प्राथमिक स्तर पर महिलाओं के सम्मान के साथ सीधा खिलवाड़ भी है। जहां इस टिप्पणी की एक और तमाम लोगों द्वारा घोर निंदा की जा रही है, वहीं कई अराजक और उपद्रवी तत्व इसका सहारा लेकर तमाम औरते, जिन्होंने मांग में सिंदूर या गले में मंगलसूत्र नहीं डाल रखी हैं, उनकी तुलना खाली प्लाट से कर रहे हैं, और उनके संबंध में अत्यंत अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं।

इतना ही नहीं बाबा की टिप्पणियों का सहारा लेकर तमाम सम्मानित महिलाओं के बारे में अशोभनीय मीम, फोटो तथा वीडियो बनाई जा रही है, और उन्हें सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है। कई लोग इन टिप्पणियों का सहारा लेकर अपने परिचित या विरोधी महिलाओं के संबंध में भी इसी प्रकार के अशोभनीय फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग इन तथ्यों को संज्ञान लेते हुए अविलंब करवाई करें। मालूम हो कि बाबा बागेश्वर धाम सरकार ने ग्रेटर नोएडा में सात दिवसीय भागवत कथा की थी। बीते शनिवार को भागवत कथा समाप्त हुई है।

यह भी पढ़ें :  ग्रेटर नोएडा में कबाड़ियों से एक रुपए किलो की दर से रंगदारी वसूलने वाले 3 शातिर बदमाश गिरफ्तार
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय