मेरठ। यूपीएसआरटीसी ने मेरठ से लखनऊ तक चलने वाली जनरथ एसी बसों में यात्री किराया कम कर दिया है। सरकार ने यह निर्णय तीन दिन पहले ही एसी बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए लिया है।
संजीव बालियान गरजे-सीओ को उठाकर नहर में फेंक देंगे,योगी सरकार में हो रहे फर्जी मुकदमें दर्ज!
मेरठ से चार एसी बस लखनऊ जाने वाले यात्रियों को मिलती हैं। इनमें एक बस सोहराब गेट डिपो से शाम पांच बजे लखनऊ के लिए रवाना होती है। सहारनपुर से मेरठ के रास्ते लखनऊ जाने वाली एसी जनरथ बस भी शाम लगभग सात बजे सोहराब गेट डिपो से मिलती है।
मुज़फ्फरनगर में पत्नी ने पति को कॉफी में मिलाकर दे दिया ज़हर, हालत गंभीर
मेरठ डिपो यानी भैसाली बस अड्डे से लखनऊ के लिए एक एसी बस शाम छह बजे और दूसरी एसी बस शाम आठ बजे चलती है। सोहराब गेट से लखनऊ जाने वाली जनरथ वातानुकूलित बस चालक शोभित कुमार ने बताया कि यह बस लखनऊ से मेरठ के लिए भी शाम पांच बजे ही चलती है। दो-दिन से गर्मी बढ़ने के कारण यात्रियों की संख्या भी बढ़ी है। किराया कम किए जाने का असर भी बसों में दिखने लगा है।
वातानुकूलित बस का मेरठ से लखनऊ का किराया
पूर्व में अब
1084 रुपये 914 रुपये
साधारण बस का मेरठ से लखनऊ तक का किराया
प्रति यात्री – 725 रु.
सोहराब गेट डिपो प्रभारी आसिफ अली ने बताया कि मेरठ से लखनऊ के लिए चलने वाली जनरथ वातानुकूलित बसें पूरी तरह अपडेट हैं। इन बसों में यात्रा करने के लिए यात्री मैनुअल के साथ-साथ ऑनलाइन टिकट यूपीएसआरटीसी की वेबसाइट से भी प्राप्त कर सकते हैं।