Sunday, April 6, 2025

मुज़फ़्फ़रनगर में जिला सहकारी विकास संघ के फिर अध्यक्ष चुने गये पवन तरार

मुजफ्फरनगर। जनपद में जिला सहकारी विकास संघ के चुनाव में निर्विरोध चेयरमैन डीसीडीएफ के निर्वाचित हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता पवन तरार को केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान और निर्वाचन अधिकारी ने जीत का प्रमाण पत्र सौपा।

पवन तरार ने किसानों को भरोसा देते हुए कहा कि हमारे यहां से निर्बाध रूप से खाद का वितरण किया जाएगा और सभी जगह बराबर खाद भेजा जाएगा। यूरिया डीएपी आदि सामग्रियों पर ब्लैक मेलिंग नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों को जितनी जरूरत है, उतनी मात्रा में खाद की आपूर्ति की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कालाबाजारी करने वालों पर कार्यवाही की जाएगी यदि वह किसानों के हक अधिकार पर डाका डालेंगे, तो उन पर कार्यवाही निश्चित रूप से की जाएगी। उन्होंने  डायरेक्टरों का भी धन्यवाद कहा । इस दौरान विजय चौधरी, मनीष चौधरी, जयपाल प्रधान, मनोज चौधरी डायरेक्टर, राजेंद्र मादलपुर, देवव्रत त्यागी, सतपाल पाल चेयरमैन जिला सहकारी बैंक, अरविंद संगल चेयरमैन नगरपालिका परिषद शामली, ठाकुर रामनाथ सिंह सदस्य जिला पंचायत, संजय मलिक, सुभाष सिंह सचिव डीसीडीएफ, शैलेश सरोहा, लवली डायरेक्टर मौजूद रहै।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय