Monday, April 21, 2025

सोलर पोर्टल के जरिए घर बैठे रूफटॉप पैनल लगवा सकेंगे दिल्ली के लोग

नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को ‘दिल्ली सोलर पोर्टल’ लॉन्च किया। इसके जरिए राजधानी में लोग अब दिल्ली सोलर पॉलिसी का लाभ उठा सकेंगे और 400 यूनिट से ज्यादा बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं का बिल भी जीरो हो सकेगा। पोर्टल से सोलर पैनल लगाने से लेकर सरकार से सब्सिडी पाने तक लोग घर बैठे एक क्लिक के जरिए सभी सुविधा पा सकेंगे।

लॉन्चिंग के मौके पर आतिशी ने कहा कि दिल्ली में रहने वाला कोई भी व्यक्ति यदि अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाना चाहता है, उसके लिए दिल्ली सोलर पोर्टल एक सिंगल विंडो सॉल्यूशन है, जिस पर सोलर पैनल लगवाने के लिए जरूरी सारी जानकारी उपलब्ध होगी। पोर्टल पर इम्पैनल्ड वेंडरों और पैनल लगाने में आने वाले खर्च के विषय में भी जानकारी उपलब्ध होगी और घर बैठे ही सोलर पैनल लगवा सकेंगे। साथ ही नेट मीटरिंग और सरकार से मिलने वाली सब्सिडी के लिए भी लोग बिना किसी दफ्तर के चक्कर लगाए पोर्टल से ही आवेदन कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि पोर्टल पर मौजूद सोलर कैलकुलेटर के जरिए लोग अपनी छत के आकार के आंकड़े देकर जान सकेंगे कि उनके रूफटॉप से कितनी सौर ऊर्जा उत्पादित हो सकती है, उसके लिए कितने किलोवाट के पैनल लगाने होंगे और पैनल लगाने में कितना खर्च आएगा। दिल्ली सरकार हमेशा साफ और प्रदूषण रहित ऊर्जा स्रोतों को अपनाने की दिशा में प्रतिबद्ध रही है। दिल्ली देश का इकलौता राज्य है, जिसने अपने सभी थर्मल पॉवर प्लांटों को बंद किया ताकि दिल्ली में रहने वाले लोगों को प्रदूषण का सामना न करना पड़े।

यह भी पढ़ें :  पीएम मोदी ने डीएमडीके संस्थापक दिवंगत विजयकांत को किया याद, की अच्छे काम की तारीफ

दिल्ली सरकार ने 14 मार्च 2024 को दिल्ली सोलर पॉलिसी लॉन्च की थी। सरकार का लक्ष्य 2027 तक दिल्ली में इस्तेमाल होने वाली 25 प्रतिशत ऊर्जा की पूर्ति सौर ऊर्जा से करने की है। इसके लिए दिल्ली की बिजली कंपनियां आने वाले तीन साल में 3,750 मेगावाट सोलर पावर का पावर पर्चेज एग्रीमेंट करेंगी। साथ ही 750 मेगावाट बिजली का उत्पादन घरों, दफ्तरों की छतों पर रूफटॉप सोलर के माध्यम से किया जाएगा।

दिल्ली सरकार की हर इमारत की छत पर रूफटॉप सोलर लगाए जाएंगे। आतिशी ने कहा, “दिल्ली में लोगों को 200 यूनिट तक फ्री बिजली और 400 यूनिट तक सब्सिडी मिलती है। अक्सर सवाल होता है कि उनका क्या जो 400 यूनिट से अधिक बिजली का इस्तेमाल करते हैं? दिल्ली सोलर पॉलिसी उनके सभी सवालों का जबाव है।

” उन्होंने बताया कि इस पॉलिसी के जरिए 400 यूनिट से ज्यादा बिजली खपत करने पर भी लोग जीरो बिजली का बिल पा सकते हैं। यदि कोई व्यक्ति 400 यूनिट बिजली की खपत करता है और इसमें से 300 यूनिट अपनी छत पर लगे सोलर पैनल से उत्पादित करता है तो उसे बिजली कंपनी को केवल 100 यूनिट का बिल देना होगा। पोर्टल के जरिए घर बैठे ही रूफटॉप सोलर पैनल लगवाने वाले उपभोक्ता नेट मीटरिंग के लिए भी आवेदन कर सकेंगे। साथ ही लोग सरकार से मिलने वाली सब्सिडी के लिए भी सोलर पोर्टल से ही आवेदन कर सकते हैं और उन्हें किसी भी सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

सीएम आतिशी ने कहा कि जो लोग अभी बिजली का बिल देते हैं, अब रूफटॉप सोलर पैनल लगवाने के बाद सरकार से पैसा लेंगे। उनके खाते में हर महीने जनरेशन बेस्ड इंसेंटिव के रूप में पैसे आएंगे। मुझे उम्मीद है कि लोग बढ़-चढ़कर अपने रूफटॉप पर सोलर पैनल लगवाएंगे और आने वाले वर्षों में हम सौर ऊर्जा के जरिए 750 मेगावाट बिजली उत्पादन का अपना लक्ष्य जरूर हासिल करेंगे।

यह भी पढ़ें :  अनुराग कश्यप के ब्राह्मण विरोधी बयान पर अनामिका गौड़ का पलटवार, नया गाना हुआ वायरल
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय