Sunday, January 19, 2025

रेलवे परियोजनाओं की जम्मू के लोगों ने की तारीफ, पीएम मोदी को सराहा

जम्मू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इससे वहां की जनता उत्साहित है और पीएम मोदी के कार्य की सराहना कर रही है। सोमवार को जम्मू-कश्मीर को एक महत्वपूर्ण उपहार मिलने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू के रेलवे डिवीजन का वर्चुअल उद्घाटन करने वाले हैं। नए साल पर जम्मू के लोगों के लिए पीएम मोदी की तरफ से एक बेहतरीन तोहफा माना जा रहा है।

कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक जम्मू-कश्मीर और पूरे देश के लोगों का लंबे समय से संजोया हुआ सपना साकार होने जा रहा है। रेलवे डिवीजन की स्थापना से क्षेत्र में पर्यटन और रोजगार के अवसरों में बढ़ोत्तरी होगी। इसके अलावा, कश्मीर तक रेल सेवाएं पहुंचने से यात्रा का समय कम हो जाएगा, जिससे दिल्ली से कश्मीर तक की यात्रा कुछ ही घंटों में संभव हो जाएगी। स्थानीय निवासी विश्वामित्र महाजन ने आईएएनएस को बताया, “जम्मू के रेलवे डिवीजन के उद्घाटन से लोगों को बहुत फायदा मिलेगा। जनता और रेलवे दोनों इससे लाभान्वित होंगे। वंदे भारत की शुरुआत होगी तो दिल्ली से श्रीनगर तक सभी को सुविधा मिलेगी। कन्याकुमारी से कश्मीर तक लोग आराम से सफर कर सकेंगे। पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए अच्छा काम कर रहे हैं।

“एक अन्य निवासी अंकुश शर्मा ने सोमवार को पीएम मोदी के वर्चुअल माध्यम से रेलवे परियोजना के उद्घाटन का स्वागत किया। उन्होंने कहा, “ना सिर्फ जम्मू बल्कि पूरे देश के लिए ऐतिहासिक क्षण है कि जम्मू रेल डिवीजन बनने जा रहा है। अब कश्मीर के लिए ट्रेन सर्विसेज की शुरुआत जल्दी हो जाएगी। यह एक सपने के साकार होने जैसा था। पिछले कई सालों से इसके लिए प्रयास चल रहे थे, लेकिन अब जाकर यह पूरा हुआ है। पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी ने बहुत ही बेहतरीन काम किया है। इससे ट्रेड और टूरिज्म और ज्यादा बढ़ेगा।” एक अन्य निवासी दीपक सिंह ने भी केंद्र सरकार के इस परियोजना की तारीफ की। उन्होंने कहा कि “जो विकास हो रहा है, उससे श्रीनगर तक पहुंचना आसान हो जाएगा। जाम की समस्या कम होगी। पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगी।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!