मोरना। स्कूल से लौट रहे छात्रों पर अज्ञात नकाबपोश बाईक सवार आरोपियों द्वारा फायरिंग करने तथा मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। पीडित छात्र के भाई ने तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
भोपा-मुजफ्फरनगर मार्ग पर अज्ञात बाईक सवार युवकों द्वारा छात्रों पर फायरिंग की घटना से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। थाना भोपा क्षेत्र के गांव नंगला बुजुर्ग नया गांव निवासी गुल मौहम्मद राना ने तहरीर देकर बताया कि उसका भाई आदिल, चचेरा भाई इंजमाम, जटमुझेडा स्थित स्कूल में कक्षा 8 व 1० में पढते हैं।
सोमवार को स्कूल की छुट्टी के बाद आदिल, इंजमाम व उनका साथी गांव निवासी उसैब मोटरसाइकिल द्वारा घर लौट रहे थे। जैसे ही वे भोपा मार्ग पर गुरूद्वारा साहिब के सामने पहुंचे तभी एक बाईक पर सवार तीन नकाबपोश आए, जिन्होंने तीनों छात्रों को जबरदस्ती रोक लिया तभी आरोपियों के चार अन्य साथी दो बाईकों पर आए, जिन्होंने छात्रों पर लाठी-डंडों व चाकुओं से हमला कर दिया तथा तमंचे से फायर झोंक दिया।
आदिल व इंजमाम को गोली छूकर निकल गई। शोर शराबा सुनकर मार्ग से गुजर रहे राहगीर वहां रूक गये, जिन्हें देखकर आरोपी मौके से फरार हो गये। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भोपा लाया गया। घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।