मोरना। शुकतीर्थ में रह रही एक लावारिस वृद्ध महिला की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला समाज सेवियों की मौजूदगी में मृतक का अंतिम संस्कार कराया।
रविवार को शुकतीर्थ में सत साहिब आश्रम शुक्रताल में एक दुकानुमा कमरे में अकेली रह रही वृद्ध महिला मीना पुत्री रामचंद्र (उम्र करीब 80 वर्ष) को शनिवार को बीमारी की हालत में तीर्थवासी द्वारा उपचार के लिए मोरना प्राइवेट नर्सिंग होम में लाया गया था, जहां रविवार को उनकी मृत्यु हो गई।
महिला की मौत की सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई। पुलिस द्वारा जानकारी लेने पर पता चला कि मृतक की बहन डॉ. रेखा पत्नी मोहम्मद असलम खान निवासी घुवैर घूम बिल्डिंग, दुबई में रहती हैं। उनसे फोन पर संपर्क किया गया, लेकिन रेखा ने आने में असमर्थता जताते हुए अंतिम संस्कार की अनुमति दे दी।
अंतिम संस्कार में अजय कृष्ण शास्त्री, ग्राम प्रधान राजपाल शुक्रताल, शुभम, राहुल, राजपाल, अजय शर्मा और चौकी प्रभारी शुक्रताल समेत अन्य पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में पंचनामा की कार्यवाही के बाद मृतक का अंतिम संस्कार शुक्रताल श्मशान में किया गया। मुखाग्नि शनि कुमार द्वारा दी गई।