शामली। शीत लहर का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढता जा रहा है, जिसका सीधा असर दैनिक दिनचर्या पर देखने को भी मिल रहा है। जहां बाजार देरी से खुल रहे है। ठंड के प्रकोप को देखते हुए लोग जरूरी कामों से ही बाहर निकलना पसंद कर रहे है।
जनवरी माह शुरू होने के साथ से ही शीत लहर का प्रकोप बना हुआ है। पिछले 10 दिनों में ठंड अपने पिछले सारे रिकार्ड तोड चुकी है। गुरूवार को मौसम का अधिकतम तापमान 15 डिग्री सैल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया है। सवेरे सर्द हवाऐं चलने से सडके सूनी पडी रही।
ठंड के प्रकोप के कारण बाजार देरी से खुले और लोग दिनभर आलाव के सहारे बैठे रहे। सर्दी के प्रकोप को अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अधिकतर चौराहों पर लोग आलाव जलाकर बैठे दिखाई दिये।
दोपहर बाद धूप जरूर निकली, लेकिन मौसम में ठिठुरन बनी रही। दोपहर के समय लोगों ने धूप में बैठकर गर्मी से निजात पाई, लेकिन कार्यालयों में बैठकर कार्य करने वाले लोग ठिठुरते रहे और शरीर में कंपकंपी बंधी है।