Thursday, January 16, 2025

तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल बारिश के कारण हुआ रद्द

 

 

ब्रिसबेन। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में तीसरा मैच शनिवार को गाबा में शुरू हुआ। तीसरे टेस्ट के पहले दिन लगातार बारिश के कारण खेल बारिश की भेंट चढ़ गया और पहले दिन में केवल 13.2 ओवर डाले गये जिसमें मेजबान टीम ने बिना विकेट खाेये 28 रन बनाये।

 

शामली में गौशाला मिली बदहाल, सीडीओ को न मिला हरा चारा, न मिला पानी, कई अफसरों पर गिरेगी गाज

 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारतीय प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हुए थे। रविंद्र जडेजा और आकाशदीप को आर अश्विन और हर्षित राणा की जगह टीम में जगह दी। वहीं ऑस्ट्रेलिया एक बदलाव के साथ गाबा में उतरी है। स्कॉट बोलैंड की जगह टीम में जोश हेजलवुड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।

 

 

मुज़फ्फरनगर में डेढ़ लाख के चेक का लालच देकर महिला के साथ किया दुष्कर्म, मारपीट कर जंगल में छोड़ा

मैच के पहले दिन के पहले सत्र में ही दो बार बारिश होने की वजह से खेल रुका। लंच से पहले हुई बारिश के बाद फिर से खेल शुरू नहीं हो पाया।

मुज़फ्फरनगर में पालिका चेयरपर्सन ने किया रैन बसेरे का निरीक्षण, गरीबों को बांटे कम्बल

 

मैच अधिकारियों ने मैच के बाकी दिनों के लिए मैच जल्दी शुरुआत की घोषणा की है। मौसम ठीक रहने पर दूसरे दिन 98 ओवर का खेल होगा।

 

 

पहले दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 47 गेंदों पर 19 रन बनाकर मैदान में डटे रहे और नाथन मैकस्वीनी ने 33 गेंदों पर महज चार रन बनाये। भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज और आकाश दीप की आक्रामक गेंदबाजी का आस्ट्रेलिया सलामी बल्लेबाजों ने सावधानी से सामना किया और बारिश शुरू होने से पहले बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिए। सिराज और आकाश दीप दोनों ने ही अनुशासन का परिचय दिया और विकेट लेने का भरपूर प्रयास किया लेकिन दोनों गेंदबाजर सफल नहीं हो पाए।

 

 

 

पहले दिन का मैच बूंदाबांदी के साथ शुरू हुआ और लंच से पहले तेज बारिश होने के कारण मैदान में पानी भर गया, हालांकि मैदान में पानी की निकासी बहुत अच्छी व्यवस्था थी। ग्राउंड स्टाफ ने अथक परिश्रम किया, लेकिन जब स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो लंच के बाद खेल आधिकारिक तौर पर रद्द कर दिया गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!