Saturday, May 18, 2024

सहारनपुर में आशा मार्डन इंटर नेशनल स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते पदक

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

सहारनपुर। 11वीं जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में आशा मार्डन इंटर नेशनल स्कूल के खिलाड़ियों ने रजत व कांस्य पदक जीतकर विद्यालय को गौरवान्वित किया। आज विद्यालय पहुंचे पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया गया।

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

गौरतलब रहे कि राजस्थान के श्रीगंगानगर में आयोजित 11वीं जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप जो 26 से 28 जनवरी 2024 को आयोजित की गई।  जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए आशा मॉडर्न इंटरनेशनल के खिलाड़ी राघव मिधा ने 50 किलो भार वर्ग में रजत पदक एवं कनिष्क ने 90 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। इसके अलावा निखिल चौधरी एवं कृष्ण ने भी प्रतिभागी किया। ज्ञात हो की विभिन्न राज्यों के लगभग 800 खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्ग में प्रतिभाग किया था।

 

मुख्य अतिथि वर्ल्ड कुराश के टेक्निकल डायरेक्टर रवि कपूर एवं भारतीय कुराश संघ के जनरल सेक्रेटरी विक्रांत कश्यप एवं अध्यक्ष राजन बरगी मौजूद रहे। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खिलाड़ी के तौर पर राघव मिड्ढा को रूपये 3000 कैश प्राइज देकर सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों को स्कूल पहुंचने पर प्रबंधक भव्य जैन एवं प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा सिंह ने सभी का स्वागत किया एवं उनके कोच मोहित शर्मा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

 

स्कूल के अनुशासन समिति से रविंद्र शर्मा, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट अमित चौधरी एवं उप प्रधानाचार्य मन्नू मल्होत्रा ने सभी विशेष सत्कार किया। इस मौके पर शिक्षक तनीश्वी चौधरी, आशु अरोड़ा, मीतू शर्मा, अभिषेक सतीश, शुभम, अंकुश, पार्थ, शिव आदि मौजूद रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय