Monday, April 28, 2025

लोकसभा चुनाव में किए वादों को एक-एक कर पूरा कर रहे पीएम मोदी – चिराग पासवान

पटना। केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में जो भी वादे बिहार के लिए किए थे, एक-एक कर उन तमाम वादों को पूरा करने का काम कर रहे हैं। पीएम मोदी वादों को पूरा करने की गारंटी हैं। उन्होंने कहा कि कुछ ही दिन पूर्व बिहार के दरभंगा में प्रदेश के लिए एक और एम्स दिया गया।

 

मुज़फ्फरनगर में शांति समिति की बैठक आयोजित, डीएम व एसएसपी ने कावड़ मार्ग का किया निरीक्षण

[irp cats=”24”]

 

पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि आधारभूत संरचनाओं से लेकर विकास को लेकर, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में या अलग-अलग परियोजनाओं को पूरा करने की कड़ी में ही सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी बिहार आ रहे हैं। उस कार्यक्रम में हम सब भी रहेंगे। यह दर्शाता है कि किस तरह से बिहार का विकास प्रधानमंत्री की प्राथमिकता में है। चिराग पासवान ने कहा कि इस बार के बजट में भी हम लोगों ने देखा है कि बिहार के लिए कई घोषणाएं की गई। यह उन वादों को पूरा करती है जिसमें उन्होंने बिहार को विकसित बनाने की बात कही थी।

 

 

टोना-टोटका या सनक, सनकी युवक ने दस कुत्तों को मारकर जमीन में किया दफन, आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे की बात हो या पटना आईआईटी में सीट बढ़ाने की, बाढ़ समस्या के निदान हो या कोसी की त्रासदी की बात हो, इन तमाम चीजों की बात वित्त मंत्री द्वारा बजट में की गई। मखाना बोर्ड बनाने की घोषणा इस बात को दर्शाती है कि बिहार प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता में है। जमुई में सांप्रदायिक तनाव को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि ऐसी घटना निंदनीय है। इस मामले में जो भी दोषी हो, उस पर कड़ी कार्रवाई हो और निर्दोष न फंसे। मैं लगातार जमुई प्रशासन के संपर्क में हूं। उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय