Friday, April 11, 2025

मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे पीएम मोदी, प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम बोले – यह हमारे देश का सौभाग्य

नई दिल्ली। मॉरीशस के पीएम नवीन रामगुलाम ने शुक्रवार को ऐलान किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने नेशनल असेंबली (संसद) में कहा, “हमारे देश के लिए सौभाग्य: पीएम मोदी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।”

 

मुज़फ्फरनगर से होते हुए हरिद्वार तक जायेगा गंगा एक्सप्रेस वे, यूपी सरकार ने कैबिनेट में दी मंजूरी

 

 

 

रामगुलाम ने कहा, “मुझे सदन को यह बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि मेरे निमंत्रण के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे राष्ट्रीय दिवस समारोह के लिए मुख्य अतिथि बनने पर सहमति व्यक्त की है।” मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने कहा, “यह हमारे देश के लिए सचमुच एक विशेष सम्मान की बात है कि हम ऐसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्व की मेजबानी कर रहे हैं, जो अपने व्यस्त कार्यक्रम और हाल ही में पेरिस और अमेरिका की यात्रा के बावजूद हमें यह सम्मान दे रहे हैं। वह हमारे विशेष अतिथि के रूप में यहां आने के लिए सहमत हुए हैं। उनकी यह यात्रा हमारे दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों का प्रमाण है।” मॉरीशस 12 मार्च को अपना राष्ट्रीय दिवस मनाता है। पिछले साल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मॉरीशस के 56वें ​​राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया था।

 

मुज़फ्फरनगर में ज़मीनी विवाद के चलते युवक पर लाठियों की बारिश, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

 

 

 

मॉरीशस दिवस पूर्वी अफ्रीकी देश की 1968 में ब्रिटेन से स्वतंत्रता तथा 1992 में गणतंत्र में परिवर्तन की याद में मनाया जाता है। इससे पहले नवंबर में पीएम मोदी ने मॉरीशस में रामगुलाम को उनकी चुनावी जीत पर बधाई दी थी। एक्स पर एक सोशल मीडिया पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा, “अपने मित्र डॉ. रामगुलाम से गर्मजोशी से बातचीत की और उन्हें ऐतिहासिक चुनावी जीत पर बधाई दी। मैंने उन्हें मॉरीशस का नेतृत्व करने में बड़ी सफलता की कामना की और भारत आने का निमंत्रण दिया। हमारी विशेष और अनूठी साझेदारी को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने की आशा है।”

यह भी पढ़ें :  एनसीआर में गर्मी करेगी बेहाल, 42 डिग्री पहुंचेगा पारा; अलर्ट जारी
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय