Wednesday, May 21, 2025

पुलिस ने गाड़ियों से जातिसूचक शब्द हटवाए, काली फिल्म के खिलाफ भी अभियान चलाया  

मेरठ। ट्रेफिक पुलिस भले ही अलर्ट हो लेकिन लोग नियम नियमों का पालन करने को लापरवाही दिखाने से बाज नहीं आते है।

ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने को लेकर मेरठ देहात में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर गुरुवार को गाड़ियों पर लगी काली फिल्म और जातिसूचक शब्दों को हटवाने को लेकर अभियान चलाया गया।

जिसमें मवाना, हस्तिनापुर, आदि थानों की पुलिस ने विभिन्न चेकिंग पॉइंट पर कार पर लगी काली फिल्म और वाहनों पर लिखे जातिसूचक शब्दों को हटवाया। इसके साथ ही पुलिस द्वारा कई स्थानों पर चालान काटे गए।

पुलिस के इस अभियान से सड़कों पर चलने वाले राहगीर भयभीत होकर इधर-उधर दौड़ते नजर आए। अभियान के तहत कहीं चेकिंग पॉइंट पर सघन चेकिंग अभियान भी चला गया।

थाना पुलिस के इस अभियान को सीओ मवाना आशीष शर्मा ने विभिन्न स्थानों पर पहुंच कर चेक किया।

इसके साथ ही उन्होंने भी वाहनों पर लगी काली फिल्म व जातिसूचक शब्दों को हटवाने के सख्त निर्देश दिए। इस दौरान तकरीबन दो घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय