शामली। शहर के मौहल्ला कमला कालोनी में ससुरालियों द्वारा दस लाख रूपये मांगे जाने से आहत विधवा महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पिता की तहरीर पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बापगत जनपद के गांव आरिफपुर खेडी जोहडी थाना बिडौली निवासी महेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि उसकी पुत्री पूजा की शादी विवेक निवासी कमला कालोनी के साथ हुई थी।, लेकिन करीब एक वर्ष पूर्व पति विवेक की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। आरोप है कि पति के मारने के बाद ससुर रामपाल, सांस मंजू, देवर पंकज, देवरानी निधि, व धीरज कार के साथ साथ परिवार के लोगों से 10 लाख रूपये लाने की मांग करने लगे।
दस लाख रूपये न देने पर पूजा का उत्पीडन किया जाने लगा। गत दिवस पूजा ने सुसराल के लोगों से तंग आकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और पिता की तहरीर पर ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।