सहारनपुर (गागलहेडी)। कांवड़ यात्रा के दौरान हिंडन पुल पर बाइक सवारों से मारपीट तथा उनकी बाइक क्षतिग्रस्त करने के पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
सीओ सदर रुचि गुप्ता ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान सचिन पुत्र सतपाल, कर्ण सिंह पुत्र रमेश, बिंदर पुत्र अमरजीत सिंह, जगदीप पुत्र बलबीर, भुट्टा पुत्र लेखराम निवासी थेह भनेड़ा तहसील गुल्ला थाना चिका जिला कैथल हरियाणा ने जमकर उत्पाद मचाया था।
[irp cats=”24”]
इन्होंने बाइक सवार अमन पुत्र लीलू निवासी जमालपुर थाना जनकपुरी और मोनू पुत्र रामपाल निवासी मच्छरेडी की जमकर पिटाई की थी। दोनों को गंभीर चोटे आई थी। इनकी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर सड़क किनारे खाई में फेंक दिया था।