Thursday, January 23, 2025

अलाया अपार्टमेंट हादसे में पुलिस ने दूसरा आरोपी किया गिरफ्तार, इमारत ढहने से 3 महिलाओं की हुई थी मौत

लखनऊ। हजरतगंज इलाके में अलाया अपार्टमेंट के ढहने के मामले की जांच पुलिस ने तेज कर दी है। कोतवाली में दर्ज मुकदमे में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस उपायुक्त मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अलाया अपार्टमेंट में हुई घटना के संबंध हजरतगंज कोतवाली पुलिस ने गंभीर धाराओं में एक मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमे में नामजद अभियुक्त मेरठ जिले के गंगागंज निवासी मो. तारीक को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है। इससे पहले पूर्वमंत्री का बेटा नवाजिश को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा चुका है। फरार एक अन्य अभियुक्त की तलाश में टीमें दबिश दे रही हैं।

उल्लेखनीय है कि हजरतगंज क्षेत्र में वजीर हसन रोड पर स्थित बहुमंजिला अलाया अपार्टमेंट की इमारत 24 जनवरी को ढह गई थी। स्थानीय पुलिस ने एसडीआरएफ-एनडीआरएफ ने 48 घंटे से भी ज्यादा समय तक चलाये रेस्क्यू आपरेशन में 16 लोगों को बचाया गया। हादसे में तीन महिलाओं की जान जा चुकी है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंडलायुक्त के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीमें जांच कर रही है। रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!