कच्छ। गुजरात के कच्छ जिले से हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां नकली प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अधिकारी बनकर व्यापारियों को ठगने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने इस गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर शहर में उनका जुलूस निकाला।
सीरिया में युद्ध के हालात बिगड़े, भारत सरकार ने भारतीयों से तुरंत सीरिया छोड़ने को कहा !
तीन दिन पहले गांधीधाम में राधिका ज्वेलर्स के घर पर इस गिरोह ने खुद को ईडी अधिकारी बताकर छापा मारा। आरोपी शैलेन्द्र देसाई ने खुद को ईडी अधिकारी बताते हुए फर्जी आईकार्ड तैयार किया था। पुलिस जांच में यह भी पता चला कि इस गैंग ने सोना कारोबारी के घर और दुकान पर छापा मारकर करीब 25 लाख रुपये से अधिक के सोने के आभूषण और नकदी की ठगी की थी।
बांग्लादेश में हिन्दुओं का आर्तनाद और भारत सरकार की भूमिका !
गिरोह के सदस्य फर्जी ईडी टीम बनकर सोने और चांदी की जांच करने के बहाने घर में घुसे। उन्होंने तीन चारपहिया वाहन और एक होंडा एक्टिवा का उपयोग करके छापा मारा। टीम के सदस्य ज्वेलर्स की दुकान और मालिक के घर में जांच के नाम पर कीमती सामान और नकदी लेकर फरार हो गए।
कादिर राणा के बेटे को कोर्ट ने भेजा जेल, राणा स्टील पर 22 करोड़ की टैक्स चोरी का लगा आरोप
इस घटना के बाद गांधीधाम ए डिवीजन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई। पुलिस ने गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कई सामान बरामद किए 7.80 लाख रुपये का सोने का बिस्किट,14.47 लाख रुपये की कीमत का सोने का लेडीज ब्रेसलेट,नकली ईडी का फर्जी आईकार्ड,2.25 लाख रुपये की कीमत के 13 मोबाइल फोन,वाहन: महिंद्रा एक्सयूवी 500, महिंद्रा बोलेरो नियो, रेनॉल्ट डस्टर कार, होंडा एक्टिवा,कुल मिलाकर 45.82 लाख रुपये का सामान जब्त किया गया।
पुलिस ने गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने के बाद गांधीधाम शहर में उनका जुलूस निकाला, ताकि लोग इनके फर्जीवाड़े के बारे में जागरूक हो सकें।