सहारनपुर। सहारनपुर जनपद की थाना कुतुबशेर पुलिस ने ई-रिक्शा से बैटरी चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
https://royalbulletin.in/police-soldier-raped-a-minor-from-mobile-video-was-raping-by-threatening/291082
आरोपी सलीम निवासी एकता कॉलोनी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए ई-रिक्शा से बैटरी चोरी की थी। वह बैटरी को बेचने के लिए जा रहा था कि अचानक पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
https://royalbulletin.in/inspector-was-suspended-to-be-suspended-after-suspension-of-tea-the-shop-opened-shop/291076
उधर, देहात कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान हलीमा स्कूल के पार्क से आरोपी यश शर्मा निवासी राधा विहार कॉलोनी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चाकू बरामद हुआ है।