सहारनपुर (नकुड)। सहारनपुर जनपद की थाना नकुड़ पुलिस टीम व हरियाणा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा यूपी व गैर राज्यों से वाहनों की चोरी करने वाले एवं चोरी किये हुए वाहनों से पार्टस को अलग-अलग कर बेचने वाले तीन शातिर वाहन चोर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया है तथा उनके कब्जे से चोरी किये हुए वाहनो के पार्टस व वाहनो को काटने के औजार बरामद किए है।
यूपी में 32 आईपीएस अफसरों के तबादले, आईजी डा. प्रतिन्दर सिंह और डीआईजी अतुल को भी मिली तैनाती
गिरफ्तार अभियुक्तों में उस्मान पुत्र इरशाद मौहल्ला बंजारान, जुबेर पुत्र वसीम मौहल्ला कमेला कालोनी सहारनपुर एवं उवेश पुत्र वसीम निवासी कमेला कालोनी थाना मण्डी सहारनपुर शामिल है। बताया जा रहा है कि मौके से दो व्यक्ति फरार हो गये।