Thursday, February 6, 2025

पुलिस ने वाहनों के इन्जन व चेसिस नंबर बदलकर धोखाधड़ी से बेचने वाले 2 शातिर गिरफ़्तार, कैन्टर व कार बरामद

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो वाहनों के इंजन व चेसिस नंबर बदलकर बेचने का काम करते हैं। पुलिस ने दो शातिर बदमाश गिरफतार कर उनके कब्जे से कैंटर व कार बरामद की है।

 

जानकारी के अनुसार सीओ सिटी व्योम बिंदल व शहर कोतवाली प्रभारी अक्षय शर्मा ने मुखबिर की सूचना पर वाहनों का इन्जन व चेसिस नंबर परिवर्तित कर धोखाधड़ी से वाहन बेचने वाले 2 शातिरों को खामपुर रोड पर काली नदी पुल के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 1 आयशर कैन्टर, 1 टाटा टियागो कार तथा अन्य प्रपत्र बरामद किये गये। इस संबंध में शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

इस संबंध में सीओ सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि शहर कोतवाली पुलिस को मुखबिर खास के जरिये सूचना मिली की 2 शातिर अभियुक्त, जो वाहनों के इन्जन व चेसिस नंबर परिवर्तित कर धोखाधड़ी से बेचते हैं वाहन बेचने के इरादे से आने वाले हैं। सूचना पर पुलिस ने खामपुर रोड पर काली नदी के पुल के पास से 2 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 1 आयशर कैन्टर, 1 टाटा टियागो कार तथा अन्य प्रपत्र बरामद किये गये । बरामद कैन्टर व कार के इन्जन नंबर व चेसिस नंबर की जांच की गयी, तो वे अभियुक्तों द्वारा परिवर्तित किये गये थे। पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने अपने नाम मौहम्मद तारिक पुत्र खलील अहमद निवासी ग्रीन ब्लू सोसाय़टी सहस्त्रधारा रोड थाना रायपुर, देहरादून व दीपक कुमार पुत्र नैन सिंह निवासी अलमासपुर थाना नई मण्ड़ी बताये है।

 

 

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वह अन्य राज्यों से ऐसे वाहन, जिनके पंजीकरण की समय सीमा समाप्त होने वाली हो को सस्ती कीमत पर खरीदते हैं तथा उनके इन्जन व चेसिस नंबर परिवर्तित कर फर्जी कागजात तैयार जिनमें उनकी पंजीकरण समय सीमा बढाकर उन्हे विभिन्न स्थानों पर ऊँचे दामों में बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं। साथ ही वाहनों के फर्जी कागजात तैयार धोखाधड़ी से उन वाहनों का फाईनेन्स कराकर भी अवैध आर्थिक लाभ अर्जित किया जाता है ।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय