सहारनपुर। एसएसपी सहारनपुर डा. विपिन ताड़ा व एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन में थाना कुतुबशेर पुलिस की अपराधो में लिप्त अपराधियों पर लगातार कार्यवाही जारी है।
इसी कडी में थाना कुतुबशेर प्रभारी चंद्रसैन सैनी के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम के वरिष्ठ उप निरीक्षक बच्चन सिंह अत्री, उप निरीक्षक अनुज कुमार व कांस्टेबल गोपाल ने मुखबिर की सूचना पर गैंगस्टर के मामले के वारंटी अब्दुल सत्तार पुत्र कासिम मिस्त्री तेली निवासी मानकमऊ को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार युवक को माननीय न्यायलय के समक्ष पेश करेगी।