देवबंद (सहारनपुर)। पुलिस की वर्दी पहनकर घूमने वाली फर्जी महिला पुलिसकर्मी को पुलिस ने धर दबोचा है। बता दें कि फर्जी महिला पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में नगर के मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी महिला पूजा पत्नी शिवचरण पुलिस की वर्दी पहनकर एक मंदिर में पूजा-अर्चना करती हुई दिख रही है।
बाद में पता चला कि उक्त महिला पुलिसकर्मी नहीं है बल्कि लोगों पर रौब गालिब करने के पुलिसकर्मी होने का ड्रामा करती है। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी महिला को एक मंदिर के पास से धर दबोचा।
पूछताछ करने पर महिला ने बताया कि उसका पति शराब का आदि है जिसे डराने के लिए उसने पुलिस की वर्दी सिलवाई थी। पुलिस को आरोपी महिला से पुलिस की वर्दी और एक जोड़ी उत्तर प्रदेश पुलिस का बैज बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।