Friday, April 25, 2025

हाथरस में पुलिस मुठभेड़, दो इनामी लुटेरों को लगी गोली

हाथरस। उत्तर प्रदेश की हाथरस पुलिस और स्वाट टीम ने सादाबाद क्षेत्र में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले दो इनामी बदमाशों को मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया। इस मुठभेड़ में दोनों बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने उनके कब्जे से 19,500 रुपये नकद, तमंचे, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। दोनों बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम था। हाथरस के अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि सादाबाद क्षेत्र में शादी समारोहों के दौरान रुपये और आभूषणों की लूट की घटनाएं बढ़ रही थीं। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश प्रवीण त्यागी और शेर खान उर्फ अंशू फिर से लूट की साजिश रच रहे हैं। इस सूचना के आधार पर सादाबाद कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने बीजलपुर रोड पर चेकिंग शुरू की। अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, रात के समय पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा।

पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलीबारी की, जिसमें प्रवीण त्यागी और शेर खान के पैर में गोली लगी। दोनों घायल हो गए और मौके पर ही पकड़ लिए गए। घायल बदमाशों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से लूट के 19,500 रुपये, दो तमंचे, कुछ कारतूस और एक बजाज डोमिनार 400 मोटरसाइकिल बरामद की गई। ये मोटरसाइकिल लूट की वारदातों में इस्तेमाल की गई थी। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों बदमाश लंबे समय से लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे और कई थाना क्षेत्रों में उनके खिलाफ मामले दर्ज हैं। हाथरस पुलिस का अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इस मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगने की उम्मीद है। पुलिस अब इन बदमाशों से पूछताछ कर रही है, ताकि उनके अन्य साथियों और लूट की अन्य वारदातों का पता लगाया जा सके।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय