कानपुर देहात। जनपद के गजनेर थाना क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे असलहे धारी दो बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया । वहीं दो बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस ने एक घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
गजनेर थानाक्षेत्र में रविवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि एक बदमाशों का गिरोह थानाक्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर थाने की पुलिस और स्पेशल पुलिस ने बदमाशों को खोजना शुरू कर दिया। वहीं दुआरी गांव के पास चार बदमाशों ने जब पुलिस को देखा तो उन पर फायर करना शुरू कर दिया। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में मुन्ना नाम के एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। वहीं एक बदमाश खदिर को भी पुलिस ने पकड़ लिया है। वहीं मुठभेड़ के दौरान गोलू और मुस्ताक नाम के दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश मुन्ना जालौन का रहने वाला है। मुन्ना के ऊपर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे हैं। पकड़े गए बदमाशों के पास से दो तमंचा पांच जिंदा कारतूस सहित चार खोखा भी बरामद हुए हैं। पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों की संलिप्तता बीते दिन करसा गांव के दो घरों में हुई चोरी में भी पाई जा रही है। मौके से फरार हुए बदमाशों की तलाश में एक टीम को लगा दिया गया है जल्द ही उनको भी पकड़ लिया जाएगा।