लखनऊ। कृष्णा नगर थाना इलाके में रविवार की रात को छीना झपटी में गोली चलने से एक बच्चे की मौत हो गईं। पुलिस ने फॉरेसिंक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पंजाब राज्य में बीएसएफ में तैनात बलवीर की पत्नी पुष्पा अपने बच्चों को लेकर लखनऊ में कृष्णा नगर के मोहल्ला प्रेमनगर में किराए के मकान में रह रही थी। उनका भाई संजय, जो गार्ड की नौकरी करता है। वो हमेशा अपने साथ लाइसेंसी राइफल रखता है। दो दिन पहले वो अपने बेटे को लेकर यहां आया हुआ था। उसने बताया कि रविवार की रात को उसका बेटा भांजे शिवा (13) के साथ कमरे में खेल रहा था। इसी दौरान उनके हाथ लोडेड राइफल लग गई।
छीना झपटी में गोली चली जो शिवा के पेट में जा लगी। गोली की आवाज सुनकर परिजन पहुंचे तो घायल शिवा को लोकबंधु अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत नाजुक बताते हुए केजीएमयू के ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एसीपी कृष्णानगर विनय द्विवेदी पहुंचे। उन्होंने बताया कि फॉरेसिंक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। राइफल का लाइसेंसी निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही हैं।