गाजियाबाद। हिंडन एयरपोर्ट से मार्च में पांच शहरों के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से उड़ान शुरू हो रही है। इसमें बेंगलुरु, कोलकाता, गोवा, जम्मू और चेन्नई शामिल हैं।
मुजफ्फरनगर के भी दो युवक अमेरिका से किये गए डिपोर्ट, सुनाई आपबीती, 104 भारतीयों को अमेरिका ने निकाला
हिंडन एयरपोर्ट से 1 मार्च को जहां बेंगलुरु, कोलकाता और गोवा के लिए उड़ान शुरू हो रही है। वहीं 22 मार्च से चेन्नई और जम्मू के लिए भी उड़ान शुरू की जा रही है। पांच शहरों के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है।
सांसद अतुल गर्ग ने बताया कि मार्च माह में इन पांच नए शहरों के लिए हिंडन से विमान सेवा की शुरुआत हो रही है। हिंडन एयरपोर्ट से 22 मार्च को चेन्नई और जम्मू की उड़ान शुरू होगी। इसी दिन बेंगलुरू के लिए दिन में दूसरी उड़ान को भी शुरू किया जाएगा। साथ ही आने वाले समय में लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज, बनारस, मुंबई व पुणे के लिए भी विमान सेवा शुरू करने की तैयारी चल रही है। वर्तमान में हिंडन एयरपोर्ट से बठिंडा, लुधियाना, किशनगढ़, नांदेड़ और आदमपुर की उड़ान चल रही है।