Saturday, January 18, 2025

संभल में अधिवक्ता की गोली मार कर हत्या,जांच में जुटी पुलिस

संभल। उत्तर प्रदेश में संभल जिले के बहजोई क्षेत्र में बुधवार को बाइक सवार बदमाशों ने अधिवक्ता की गोली मार कर हत्या कर दी।

मुज़फ्फरनगर में तीर्थ यात्रियों की बस पलटी, महिलाओं समेत आधा दर्जन घायल

 

 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बहजोई के अंतर्गत के ग्राम श्रीनगर कनेटा निवासी सतपाल राणा (31) बाईपास पर रेलवे क्रॉसिंग के निकट रह रहे थे। आज सुबह लगभग पौने दस बजे सतपाल राणा गांव से दूध लेकर स्कूटी से घर आ रहे थे कि रास्ते में बिजली घर के निकट बाइक सवार दो बदमाशों ने स्कूटी रुकवा कर तमंचे से ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी, जिससे सतपाल राणा गंभीर घायल होकर वहीं गिर गए।

वाराणसी के मुस्लिम बहुल इलाके में मिला प्राचीन शिव मंदिर, हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे

 

 

मौके पर मौजूद लोगों ने जमीन पर गिरे सतपाल राणा का घटना के बारे में जानकारी देने का वीडियो भी बना लिया। आसपास मौजूद लोगों और वारदात की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सतपाल राणा को सीएचसी बहजोई पहुंचाया, जहां से चिकित्सक ने हालत गंभीर होने पर सतपाल राणा को हायर सेंटर रेफर कर दिया। हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में सतपाल राणा की मौत हो गई।

 

अमित शाह ने संसद में किया अंबेडकर का अपमान, भड़के खरगे बोले- हमारे लिए वे भगवान से कम नहीं !

 

 

परिजनों ने रिश्तेदारी के एक विवाद में फिरौती देकर सतपाल राणा की हत्या कराए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि मृतक ने गणेश एवं एक अन्य व्यक्ति से रंजिश होने एवं इनके द्वारा ही वारदात को अंजाम दिए जाने की जानकारी दी है, जिनमें से एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में भी मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति दिखाई दे रहे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!