https://youtu.be/WK4m6zIWZkM
मुंबई। स्मृति मंधाना और मिस्टर नैग्स के बीच एक मजेदार वाकया हुआ जब स्मृति मंधाना हंसी रोक नहीं पाई। यह वाकया एक इंटरव्यू के दौरान हुआ था, जहां मिस्टर नैग्स ने स्मृति से कुछ हलके-फुलके और चुलबुले सवाल किए।
मुज़फ्फरनगर में देवता पूजने को लेकर कहासुनी, भाई ने सिर में डंडा मारकर की बहन की हत्या
मिस्टर नैग्स ने उनसे एक सवाल पूछा, “अगर आपको क्रिकेट नहीं खेलना होता, तो आप क्या करतीं?” इस सवाल के बाद स्मृति मंधाना मुस्कुराते हुए जवाब देने में थोड़ी चुक गईं और उनका चेहरा भी हंसते हुए रोशन हो गया। इसके बाद उन्होंने खुद ही कहा कि कभी-कभी ऐसे सवालों से हंसी को रोक पाना मुश्किल हो जाता है, और यह पूरी स्थिति बेहद मजेदार बन गई।
यह पल दर्शकों के लिए भी काफी मनोरंजक था, और स्मृति की इस सजीव और हल्के-फुल्के अंदाज ने माहौल को खुशनुमा बना दिया।