मेरठ। मेरठ में सिंचाई विभाग के अवर अभियंता की संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु हो गई है। सिंचाई विभाग के अवर अभियंता मुकेश कुमार का शव पल्लवपुरम फेस वन स्थित सिंचाई विभाग के हिमगिरी फील्ड हॉस्टल के परिसर में पड़ा मिला। शव मिलने की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। छानबीन के बाद पुलिस ऊपर से गिरकर मौत होने की बात कह रही है।
मुज़फ्फरनगर में पालिका चेयरपर्सन ने किया रैन बसेरे का निरीक्षण, गरीबों को बांटे कम्बल
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के गांव बनकोट निवासी मुकेश पुत्र गोविंद सिंह मेरठ में सिंचाई विभाग में अवर अभियंता के पद पर तैनात थे। वह वर्तमान में अपने परिवार के साथ दिल्ली के द्वारकापुरी में रह रहे थे। उनके एक बेटा व एक बेटी है। मेरठ में सिंचाई विभाग में तैनाती होने के कारण वह विभाग के हिमगिरी फील्ड हॉस्टल में रह रहे थे।
मुज़फ्फरनगर में डेढ़ लाख के चेक का लालच देकर महिला के साथ किया दुष्कर्म, मारपीट कर जंगल में छोड़ा
सुबह उनका शव हॉस्टल के परिसर में केयर टेकर सुंदर ने पड़ा देखा तो मामले की जानकारी पुलिस को दी। सिंचाई विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना की जानकारी ली। उनकी जेब से कुछ रुपये, गुटखे व पैन कार्ड आदि बरामद हुए। पुलिस ने उनके परिजनों को फोन पर जानकारी दी। मेरठ पहुंची उनकी पत्नी बबीता को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को सुपुर्द कर दिया। बबीता शव लेकर दिल्ली रवाना हो गई। पल्लवपुरम थाना प्रभारी मुन्नेश सिंह ने बताया कि मुकेश की मौत को लेकर जांच की जा रही है। अभी परिजनों ने इस संबंध में उन्हें कोई शिकायत पत्र नहीं सौंपा है।