https://youtu.be/NyZg0S2MsNQ
संभल। जिले में होली और जुमा की नमाज एक ही दिन पड़ने के मद्देनजर, शाही जामा कमेटी ने सभी समुदायों से शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की है। कमेटी ने जोर देकर कहा कि सभी लोग एक-दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें और मिलजुलकर त्योहारों का आनंद लें।
इससे पहले, संभल के सर्कल ऑफिसर (सीओ) अनुज चौधरी ने शांति समिति की बैठक में कहा था कि जुमा साल में 52 बार आता है, जबकि होली साल में केवल एक बार। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अपील की थी कि यदि किसी को होली के रंग से आपत्ति हो, तो वे उस दिन घर पर रहें। साथ ही, हिंदू समुदाय से भी अनुरोध किया गया था कि वे ऐसे व्यक्तियों पर रंग न डालें।