Saturday, February 1, 2025

गाजियाबाद में पेट्रोल पंपों पर होगा बिना हेलमेट बाइक सवारों का चालान

गाजियाबाद। गाजियाबाद में बाइक सवारों को हेलमेट की आदत पड़े इसके लिए पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट नो फ्यूल का नियम डीएम के आदेश से जारी है। लेकिन इस नियम का कड़ाई से अनुपालन नहीं हो रहा है। इसको लेकर खुद जिला पूर्ति अधिकारी पेट्रोल पंपों पर अभियान चला चुके हैं।

 

मुजफ्फरनगर: छेड़छाड़ का विरोध करने पर दुकानदार को पीटा, शिवसेना ने दी पुलिस को चेतावनी

 

अब डीएम दीपक मीणा ने नियम का कड़ाई से पालन करने के लिए आरटीओ विभाग को सहयोग करने के लिए कहा है। इसके तहत आरटीओ विभाग और ट्रैफिक विभाग मिलकर अभियान चलाएंगे। जिसके तहत अब पेट्रोल पंपों पर ही वाहनों का चालान किया जाएगा। जिन दो पहिया वाहन चालकों के पास हेलमेट नहीं होगा। ऐसे में वो पेट्रोल पंप पर तेल लेने केे लिए पहुंचते हैं तो उनका चालान किया जाएगा। इस नियम को शहर में प्रभावी बनाने में यातायात पुलिस और आरटीओ विभाग मिलकर काम करेंगे और हेलमेट की अनिवार्यता को पुख्ता करेगी।

 

 

मुजफ्फरनगर में युवक की जहरीला पदार्थ के सेवन से मौत, सुसाइड नोट में चीनी मिल अधिकारियों पर लगाए आरोप

 

बता दें ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ योजना पेट्रोल पंपों पर लागू होने के बाद भी दो पहिया वाहन चालक हेलमेट नहीं पहन रहे हैं। ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ अनिवार्यता प्रभावी तरीके से लागू नहीं हो पा रहा है। इसके लिए अब आरटीओ विभाग को भी जिम्मेदारी सौंपी है। इसमें ट्रैफिक पुलिस की भी मदद ली जाएगी। एआरटीओ राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि 26 जनवरी के दिन से पेट्रोल पंप पर नो हेलमेट नो फ्यूल का नियम लागू किया गया है। लेकिन नियम पूरी तरह से प्रभावी नहीं हो पा रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय