नोएडा। गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चला रखा है और संवेदनशील इलाकों में पैदल मार्च किया जा रहा है। अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था के नेतृत्व में सभी जोन के डीसीपी, एडीसीपी, समस्त पुलिस बल के साथ आगामी त्योहारों तथा वर्तमान स्थिति के दृष्टिगत अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल मार्च करते हुए सघन चेकिंग अभियान चला रहे हैं।
पुलिस कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, धार्मिक स्थल, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के आसपास पैदल मार्च किया जा रहा है, जिसके तहत भीड़, यातायात प्रबंधन और अन्य सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त पुलिस सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर भी लगातार नजर रख रही है। किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्व के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने जगह-जगह पर लोगों के साथ मीटिंग भी की है और किसी तरीके की कोई अव्यवस्था ना हो, इसके लिए पैदल मार्च किए जा रहे हैं।