मेरठ। केंद्र सरकार नागरिकता संशोधन अधिनियम की अधिसूचना कभी भी जारी कर सकता है। इसको लेकर पश्चिमी यूपी में खास तौर पर चौकसी बरती जा रही है। इस बार भी सीएए को लेकर माहौल खराब करने वालों पर सख्ती और घर पर बुलडोजर चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
नागरिकता संशोधन अधिनियम की अधिसूचना जारी होने से पहले पश्चिम यूपी में सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद करने की तैयारी है। योगी सरकार के निर्देश पर पश्चिमी यूपी में पुलिस और खुफिया एजेंसियां चौकस हैं। लखनऊ से पश्चिम यूपी के हर जिले की प्लानिंग मांगी गई है। इसी के साथ सरकार के साफ निर्देश हैं कि सीएए को लेकर अगर कोई माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्ती बरती जाए। पुलिस के अलाधिकारी अभी से पूरी प्लानिंग में जुटे हुए हैं।
पूरे यूपी में मेरठ जोन को सीएए के हिसाब से बेहद संवेदनशील माना जा रहा है। इसीलिए इस जोन पर विशेष फोकस किया जा रहा है। मेरठ जोन के सभी जिलों में खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। पुलिस, पीएसी, आरएएफ के अलावा एसटीएफ और एटीएस निगरानी कर रही हैं। वहीं सोशल मीडिया के लिए कई टीमें अलग से बनाई गई है।