Saturday, March 29, 2025

दफ्तर से घर लौट रही महिला की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में बीती रात एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान 35 वर्षीय ज्योति के रूप में हुई है। अभी तक इस मामले में बाहरी जिले के डीसीपी हरेंद्र सिंह की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

महिला आउटर रिंग रोड के मीरा बाग की ट्रैफिक लाइट के पास मौजूद थी। वह स्कूटी से घर लौट रही थी। इसी दौरान अज्ञात हमलावर वहां पहुंचे और महिला को गोली मारकर फरार हो गए। महिला फ्लिपकार्ट में नौकरी करती थी और उसके तीन बच्चे भी हैं।

वारदात के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया और काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसके कारण सड़क पर जाम लग गया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर तुरंत स्थानीय पुलिस और पीसीआर की टीम पहुंची। बाद में छानबीन के लिए अपराध शाखा और एफएसएल को टीम को भी मौके पर बुलाया गया और घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए गए।

पुलिस इस मामले में घटनास्थल और उस रूट पर लगे सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच कर रही है। साथ ही टेक्निकल सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है, जिससे की आरोपितों का कोई सुराग मिल सके। महिला के शव को मंगोलपुरी के संजय गांधी हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही पता लगेगा कि महिला को कितनी गोलियां लगी है।

पुलिस मृतक महिला के परिजन, जानकार और सहकर्मियों से पूछताछ भी कर रही है, जिससे की यह पता चल सके कि क्या महिला का किसी से विवाद था। पुलिस मामले के सभी पहलुओं को देखते हुए जांच की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय